स्टील कारोबारी के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा– रायपुर और रायगढ़ के कई स्टील कारोबारियों के यहां आयकर की जंबो टीम ने छापेमारी की है. रायगढ़, सारंगढ़, रायपुर, मुंबई और कोलकाता में संयंत्रों, कार्यालयों और घरों पर छापे मारे गए।
इस ग्रुप को बने हुए 30 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने सिंघल इंटरप्राइजेज के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। अजय सिंघल (अग्रवाल) व संजय सिंघल (सिंघल) संचालक हैं।
सिंगल एंटरप्राइजेज मुख्य कंपनी की शेष सभी सहायक कंपनियों के लिए छाता कंपनी है। इनमें से बड़ी संख्या में राजधानी में स्थित हैं, जैसे सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी। इसके अतिरिक्त, समूह वित्त क्षेत्र में काम करता है।
शंकर नगर, अवंती विहार, चौबे कॉलोनी और मोवा व खम्हारडीह के कार्यालय आवासों में भी जांच की जा रही है. चूंकि सिंघल उद्योग ने हाल ही में सालासर उद्योग का अधिग्रहण किया है, दोनों उद्योग आयकर के अधीन हैं।